बिहार के रोहतास में छठ महापर्व के दौरान हादसा, नदी में डूबने से 7 की मौत

बिहार के रोहतास में छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 व्रती भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार में छठ पर हादसा (तस्वीर-प्रतीकात्मक)
पटना:

जब पूरे देश में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी बीच बिहार से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल रोहतास में छठ पर हादसा हो गया. छठ पूजा के तीसरे दिन सोन नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 व्रती भी शामिल है. पहली घटना तिलौथू थाना क्षेत्र में सोन नदी में छठ व्रत के दौरान एक छठ व्रत करने वाले युवक सहित पांच युवक डूब गए, जिसमें मंटू कुमार नामक 31 वर्षीय छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा

दो युवक बबलू कुमार तथा सुखारी यादव की तलाश की जा रही है. दो अन्य यूवको को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है. इन लोगों की स्थिति सामान्य है. बताया जा रहा है कि छठ को लेकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा था. इसी दौरान यह लोग सोन नदी में स्नान कर रहे थे. लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूबने लगे. शोर एवं हंगामा होने पर किसी तरह सभी को निकालने की कोशिश की जाने लगी. लेकिन मंटू कुमार नामक छठ व्रत करने वाले युवक की मौत हो गई. जबकि बबलू कुमार एवं सुखारी यादव अभी भी लापता है.

युवकों की तलाश में गोताखोर

इसके अलावा दो अन्य युवक को लोगों ने गहरे पानी से निकाल लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में रखा गया. बता दें कि इस दौरान गोताखोर सोन नदी में डूबे युवकों की तलाश में लग गई है. दूसरी घटना भानस थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में नहर में छठ व्रत करने के दौरान दो युवको की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों ही युवक आपस में ममेरा फुफेरे भाई थे, तथा दोनों युवक इस बार छठ व्रत किए हुए थे.

Advertisement

मातम में बदला त्योहार

मृतक 18 साल का अभिषेक कुमार तुर्की गांव का रहने वाला था, जबकि 17 साल का आयुष कुमार पिपरा गांव का ही था. दोनों इस बार छठ व्रत के उपवास में थे तथा आज सूर्य को अर्घ्य देने पिपरा गांव की नहर में पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए. जिस कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई. छठ व्रत का उत्साह देखते ही देखते मातम में बदल गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Abu Azmi Controversy: अबू आजमी के बयान का विवाद चुनावी राज्य Bihar तक पहुंचा | Hot Topic
Topics mentioned in this article