बिहार में मिट्टी का टीला धंसने से तीन बच्चियों समेत चार की मौत, एक बच्ची घायल

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गए लोग मिट्टी धंसने से दब गए (फाइल फोटो)
खगड़िया: खगड़िया जिले के बेलदौर में मिट्टी धंसने से तीन बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस के अनुसार, अकहा गांव के कुछ लोग गुरुवार को घरेलू इस्तेमाल के लिए गांव के नजदीक एक मिट्टी के टीले से मिट्टी लाने गए थे. इसी बीच मिट्टी काटने के दौरान टीला धंस गया, जिसमें कई लोग दब गए.

इस घटना में तीन बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में कंचन देवी (35), काजल कुमारी (11), सुरमन कुमारी (14) और नसरीन (11) शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि घायल बच्ची को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गए थे. गांववालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गांववालों की मदद से शवों को मिट्टी से निकाला.

(इनपुट आईएएनएस से)
Featured Video Of The Day
Rajasthan में Monsoon की दस्तक से बिगड़े हालात, जगह-जगह जलजमाव, बाढ़ औऱ हाहाकार | Weather
Topics mentioned in this article