बिहार में 30 फीसदी कॉलेज, 25 फीसदी विश्वविद्यालय एनएएसी मान्यता प्राप्त: शिक्षा मंत्री

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में दी जानकारी, कहा कि राज्य में 270 अंगीभूत अथवा सरकारी कॉलेजों में से केवल 90 कॉलेजों को एनएएसी मान्यता प्राप्त है जो 30 प्रतिशत हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना:

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में 30 प्रतिशत अंगीभूत (सरकारी) महाविद्यालय और 25 प्रतिशत विश्वविद्यालय एनएएसी मान्यता प्राप्त हैं. सदन में राजद सदस्य ललित कुमार यादव द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए चौधरी ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के संबंध में एनएएसी के मानकों का जिक्र किया और कहा कि राज्य में 270 अंगीभूत अथवा सरकारी कॉलेजों में से केवल 90 कॉलेजों को एनएएसी मान्यता प्राप्त है जो 30 प्रतिशत हैं.

उन्होंने कहा कि इसी तरह 16 विश्वविद्यालयों में से केवल 25 प्रतिशत यानी चार विश्वविद्यालय एनएएसी मान्यता प्राप्त हैं. यद्यपि 13 विश्वविद्यालय एनएएसी से मान्यता प्राप्त करने के लिए पात्र हैं. चौधरी ने स्वीकार किया कि अभी तक स्थिति असंतोषजनक है तथा एनएएसी से मान्यता प्राप्त करने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सुविधाओं में सुधार के लिए सरकार कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा कि उच्च अध्ययन के संस्थानों के लिए एनएएसी मान्यता प्राप्त करने की सरकार इच्छुक है तथा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को एनएएसी मान्यता प्राप्त करने के लिए सुविधाओं में सुधार करने के लिए कहा गया है.

चौधरी ने कहा कि संबंधित कॉलेजों ने एनएएसी मान्यता के लिए अपने-अपने विश्वविद्यालयों के माध्यम से आवेदन किया है. उनका कहना था कि राज्य सरकार इस उद्देश्य के लिए आधारभूत संरचना सहित सुविधाओं को पूरा करने में कॉलेजों की मदद करती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला Mumbai के Thane से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article