प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल:
भोपाल नगर निगम ने शहर के नागरिकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए आज यहां ‘भोपाल प्लस ऐप’ लांच किया. भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉपरेरेशन लिमिटेड द्वारा विकसित किए इस ऐप को भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने लांच किया.
इस अभिनव पहल से अब शहरवासी संपत्ति कर, जल कर और बिजली बिल का घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप से वे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं. अब इन सेवाओं के लिए उन्हें नगर निगर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
शर्मा ने बताया कि इस ऐप से नागरिक अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं ऑनलाइन भेज सकेंगे एवं उनका समाधान ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे. इस स्मार्ट सिटी ऐप को गूगल प्ले से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्मार्टसिटीभोपाल.ओआरजी से मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस अभिनव पहल से अब शहरवासी संपत्ति कर, जल कर और बिजली बिल का घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप से वे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं. अब इन सेवाओं के लिए उन्हें नगर निगर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
शर्मा ने बताया कि इस ऐप से नागरिक अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं ऑनलाइन भेज सकेंगे एवं उनका समाधान ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे. इस स्मार्ट सिटी ऐप को गूगल प्ले से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्मार्टसिटीभोपाल.ओआरजी से मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla NDTV EXCLUSIVE: गगनयान मिशन और अंतरिक्ष का अनुभव कैसा रहा खुद शुभांशु ने बताया