भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana Video) जमकर धमाल मचाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर आते ही छा जाते हैं. अब खेसारी लाल यादव का एक इमोशनल गाना खूब वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Song) के इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. उनके इस गाने का नाम है 'फेल होई हार्ट कार्ड छपाए से पहिले' (Fail Hoyi Heart Card Chapaye Se Pahile). भोजपुरी दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नए भोजपुरी सॉन्ग 'फेल होई हार्ट कार्ड छपाए से पहिले' (Fail Hoyi Heart Card Chapaye Se Pahile) को करीब 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव के इस गाने के बोल अजित हलचल ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. मनोज मिश्रा इसके प्रोड्यूसर हैं. खेसारी लाल यादव के गाने को कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है.
बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भारत के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम 'माल भेटाई मेला' से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातो रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं. शुरुआत में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन आज वो भोजपुरी के सबसे सितारों में से एक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं