कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में जब भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सितारों ने एंट्री मारी तो जमकर धमाल मचा है. कपिल शर्मा के शो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua), काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और पवन सिंह (Pawan Singh) भी नजर आएंगे. शो के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस प्रोमो में कपिल शर्मा भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह से उनके फेमस सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' के बारे में बात करते हैं और इसके बाद जमकर जबरदस्त माहौल बनता है. यही नहीं, कपिल शर्मा पवन सिंह के सुपरहिट सॉन्ग का अंग्रेजी वर्जन भी गाकर सुनाते हैं.
बॉलीवुड डायरेक्टर ने Rahul Gandhi को लेकर किया ट्वीट, बोले- आप इस देश की जनता से दूर ही रहना...
Ira Khan ने सिंगर सोना महापात्रा को सोशल मीडिया पर बोला 'आंटी', तो यूं मिला जवाब
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से उनके सुपरहिट सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' के बारे में बात करते हैं और उनसे इसके इंग्लिश वर्जन के लिए कहते हैं. इस पर पवन सिंह कहते हैं कि आप ही इंग्लिश वर्जन गा दीजिए. फिर कपिल शर्मा इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) का अंग्रेजी वर्जन गाते हैं और जमकर हंगामा होते हैं. फैन्स इसका भरपूर लुत्फ लेते हैं.
यही नहीं, 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में कपिल शर्मा भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) से भी मजेदार सवाल पूछते हैं. कपिल शर्मा आम्रपाली से पूछते हैं कि आपने अभी तक निरहुआ के साथ 25 फिल्में की हैं तो इस पर आम्रपाली दुबे जवाब देती हैं, 'नहीं, अभी तक हमने 32 फिल्में की हैं.' इस पर कपिल शर्मा कहते हैं कि आप भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आई हैं, या फिर निरहुआ इंडस्ट्री में. इस बात को सुनकर सब ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं