कावेरी विवाद : कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु से कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिद्धारमैया ने जयललिता से तमिलनाडु में कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जरूरत पड़ने पर केंद्रीय गृहमंत्री से भी बात करूंगा : सिद्धारमैया
कर्नाटक में तमिलों की सुरक्षा का दिया आश्वासन
'संवेदनशील मुद्दों को 'महिमामंडित' न करे मीडिया'
बेंगलुरु: कावेरी नदी से जल छोड़ने को लेकर विवाद के बीच कर्नाटक ने तमिलनाडु में अपने राज्य के वाहनों तथा कन्नड़ लोगों द्वारा संचालित होटलों पर हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर करते हुए तमिलनाडु सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि तमिलनाडु में अपनी समकक्ष जयललिता को पत्र लिखकर वे दोनों राज्यों के बीच मैत्री कायम रखने में सहयोग करने का अनुरोध करेंगे. सिद्धारमैया ने कहा कि कन्नड़ लोगों पर हो रहे हमलों के बारे में जरूरत पड़ने पर वे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात कर सकते हैं.

सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने तमिलनाडु के अपने समकक्षों से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

उन्होंने कहा कि साथ ही तमिलनाडु को आश्वासन दिया है कि राज्य में तमिल लोगों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं. सिद्धारमैया ने मीडिया को संवेदनशील मुद्दों से जुड़े कुछ मामलों को 'महिमामंडित' नहीं करने की सलाह दी है. कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि बेंगलुरु समेत कर्नाटक के उन इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है जहां तमिल लोग बड़ी संख्या में रहते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Sindhu के पानी के सही इस्तेमाल के लिए क्या तैयारियां कर रही है भारत सरकार?