प्रतीकात्मक फोटो
बेंगलुरू:
बेंगलुरू में कुछ डॉक्टरों और डायगनोस्टिक सेंटर के बीच सांठ-गांठ के एक बड़े रैकेट का ख़ुलासा हुआ है. ये ख़ुलासा कुछ डॉक्टरों और टेस्ट सेंटर पर इनकम टैक्स के छापे के बाद हुआ. इस सांठ गांठ में मरीजों को टेस्ट के लिए भेजने के बदले डॉक्टरों को भारी कमीशन दिया जाता था.
बेंगलुरु : बेलंदूर झील की यह हालत देखिए, लोगों ने कहा- स्वास्थ्य को गंभीर खतरा कायम
अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कुछ डॉक्टरों को करोड़ों की कमीशन टेस्ट सेंटर द्वारा दी गई. इनकम टैक्स की रेड में अब तक जो ख़ुलासा हुआ है, उसके मुताबिक, एमआरआई टेस्ट के लिए 35% कमीशन दिया जाता था. सीटी स्कैन के लिए 20% कमीशन दिया जाता और सिर्फ़ एक लैब ने डॉक्टरों को 200 करोड़ कमीशन बांटे बताए जा रहे हैं.
देखें इस खबर से जुड़ा यह VIDEO....
हर पंद्रह दिन में डॉक्टरों को पेमेंट होती थी, कुछ मामलों में डॉक्टरों को एडवांस पेमेंट भी की जाती थी. छापे में बड़ी मात्रा में पैसे, गहने बरामद किए गए हैं. विदेशों में बैंक खातों का भी ख़ुलासा हुआ है.
बेंगलुरु : बेलंदूर झील की यह हालत देखिए, लोगों ने कहा- स्वास्थ्य को गंभीर खतरा कायम
अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कुछ डॉक्टरों को करोड़ों की कमीशन टेस्ट सेंटर द्वारा दी गई. इनकम टैक्स की रेड में अब तक जो ख़ुलासा हुआ है, उसके मुताबिक, एमआरआई टेस्ट के लिए 35% कमीशन दिया जाता था. सीटी स्कैन के लिए 20% कमीशन दिया जाता और सिर्फ़ एक लैब ने डॉक्टरों को 200 करोड़ कमीशन बांटे बताए जा रहे हैं.
देखें इस खबर से जुड़ा यह VIDEO....
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: हिन्दुओं को बांटने नहीं देंगे, कड़ी सजा मिलेगी- Nitesh Rane | Thane