TVS Apache RTX 300 Review: टूरिंग और कंफर्ट में जबरदस्त, जानें 5 सबसे बड़ी खास बातें

TVS अपाचे RTX 300 का लुक मस्कुलर और एडवेंचर वाला है, जिसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और तेज दिखने वाली डुअल एल.ई.डी. हेडलाइट्स लगी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

TVS अपाचे RTX 300 एक नई एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसे टूरिंग और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया है. हालांकि यह बाइक ऑफ-रोड के लिए नहीं बनी है, बल्कि यह बेलेंस, कंफर्ट और इस्तेमाल में आसानी पर ज्यादा जोर देती है. इस खबर में आपको इस बाइक की उन खास बातों के बारे में बताते हैं, जो खरीदने से पहले आपको पता होना चाहिए.

इंजन और परफॉर्मेंस

अपाचे आरटीएक्स 300 में नया 299.1cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 35 hp की पावर देता है. यह इंजन शहर के ट्रैफिक और हाईवे पर कंफर्ट राइड के लिए स्मूथ और ट्रैकटेबल है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और हाई वेरिएंट में क्विकशिफ्टर भी है. यह इंजन परफॉर्मेंस और रोजाना के इस्तेमाल के लिए अच्छा है.

TVS अपाचे RTX 300 उन राइडर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो कंफर्ट, परफॉर्मेंस, और एडवांस फीचर्स वाली एक बाइक चाहते हैं. यह अपने सेगमेंट में अच्छी वैल्यू-फॉर-मनी वाली बाइक भी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है.

राइड क्वालिटी

इसकी राइडिंग पोजीशन सीधी है और हैंडलबार चौड़ा है, जो टूरिंग के लिए अच्छा है. WP सस्पेंशन सेटअप की वजह से यह ऊबड़-खाबड़ सड़कों को आसानी से झेल लेती है, जिससे राइडर को थकान कम होती है. हालांकि, सीट की पैडिंग थोड़ी और बेहतर हो सकती थी.

हैंडलिंग

बाइक एक स्टेबल टूरर के जैसे फील होती है, जो आपको भरोसा देती है. यह टूटी हुई सड़कों पर भी कंट्रोल बनाए रखती है.

डिजाइन

इसका लुक मस्कुलर और एडवेंचर वाला है, जिसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और तेज दिखने वाली डुअल एल.ई.डी. हेडलाइट्स लगी हुई हैं.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

  • 5-इंच की रंगीन टी.एफ.टी. डिस्प्ले, जिसमें गूगल मैप्स और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए फोन मिररिंग की सुविधा है.
  • क्रूज़ कंट्रोल.
  • चार राइड मोड: अर्बन, रेन, टूर, और रैली
  • ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS
  • हाई वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi का सपा पर बड़ा हमला | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon