
Surya ka Nakshatra Parivartan: शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है. इस नवरात्र ग्रहों के कई शुभ संयोग बन रहे हैं, तो ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन भी हो रहा है. ग्रह और नक्षत्रों का यह परिवर्तन सभी राशि वाले लोगों के लिए शुभ साबित होने जा रहा है. नवरात्र में 27 सितंबर से महत्वपूर्ण नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है. इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य अपना नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. सूर्यदेव नवरात्रि में हस्त नक्षत्र में गोचर करेंगे. सूर्यदेव हस्त नक्षत्र में 9 अक्टूबर तक रहेंगे. सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का राशिचक्र की सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि, कुछ राशियों पर इनका शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा.
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित होने जा रहा है. आपके रिश्ते के लिए यह समय अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ निकटता बढ़ेगी. इस दौरान अविवाहितों के विवाह के योग भी बनेंगे. आपकी सेहत में सुधार होगा. मानसिक शांति का अनुभव होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. रिश्ते भी अच्छे रहेंगे. इस अवधि में आपको धन लाभ भी होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले लोगों के रिश्तों के लिहाज से सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का यह समय सकारात्मक रहेगा. आपके रिश्ते मधुर बनेंगे. भाई-बहनों के साथ रिश्ते में भी सुधार नजर आएगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन की यह अवधि अच्छी रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर भी अच्छा रहेगा. इस दौरान आपको लाभ भी मिल सकता है.
सिंह राशि
सूर्य के हस्त नक्षत्र में गोचर की यह अवधि सिंह राशि वाले लोगों के लिए अच्छी रहेगी. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आएगा. गोचर के प्रभाव से आपकी सेहत में भी सुधार होता नजर आएगा.
तुला राशि
सूर्य का यह नक्षत्र गोचर तुला राशि वाले लोगों के लिए सकारात्मक रहेगा. रिश्तों का ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र में उन्नति भी होगी. इस अवधि में आपकी आय में भी वृद्धि होगी. हालांकि, आर्थिक मामलों में जल्दबाजी से बचें. इस दौरान आपकी सेहत में सुधार होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन की यह अवधि मिलीजुली रहेगी. रिश्तों को बेहतर बनाए रखने पर ध्यान देना होगा. कार्यस्थल पर आपका समय अच्छा बितेगा. आपकी सेहत में भी सुधार होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन का यह समय सकारात्मक नजर आ रहा है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आपको कार्यों में भी सफलता मिलेगी.
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों के लिए यह समय सकारात्मक रहेगा. इस अवधि में आपको अपने करियर में भी सफलता मिलेगी. रिश्ते और स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन अच्छा रहेगा. आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. इस अवधि में कार्यों में भी सफलता मिलेगी. परिवार में भी तालमेल बना रहेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. जातकों को इस अवधि में करियर में नए अवसर मिलेंगे. आपकी स्थिति में सुधार होगा. प्रमोशन भी मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित होगा. आपके रिश्तों में सुधार होगा. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. विभिन्न स्रोतों से आय होगी. फंसा हुआ धन भी मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए भी समय अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)