• होम
  • वृश्चिक राशि

राशि

अक्टूबर 23-नवम्बर 21

व्यक्तित्व

अबतक तो आब जान ही चुके हैं कि राशियों का आपके जीवन पर क्या असर होता है। साथ ही आपको यह भी पता चल जाता है कि आपका व्यक्तित्व कैसा और आपकी चारीत्रिक विशेषताएं क्या है। इसके जरिए आप अपना लकी दिन, लकी रंग, लकी रत्न के साथ ही यह भी जान सकते हैं कि आपके लिए कौन सी राशियां अनुकूल हैं और कौन सी राशि आपके साथ मैच नहीं करती है यानी असंगत है। यहां हम बात करेंगे वृश्चिक राशि की। वृश्चिक की पहचान बिच्छू है और स्वामी ग्रह मंगल हैं। ऐसे में इस राशि वाले लोगों में उग्रता और आवेश भरा होता है। मायपंडित के सीईओ कल्पेश शाह बता रहे हैं वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi) वालों के बारे में और विस्तार से सभी बातें-

वृश्चिक राशि वाले लोगों का मजबूत पक्ष

गणेशजी का कहना है कि वृश्चिक राशि वाले गंभीर और निडर होते हैं। ये अपनी शर्तों पर जीवन जीते हैं और सबसे अहम बात यह है कि ये अपने रहस्यों को छुपाए रखने में पूरी तरह माहिर होते हैं। ये काफी जिज्ञासू भी होते हैं और बात को पूरी तरह जानने का प्रयास करते हैं। वृश्चिक राशि (Scorpio) वाले जातक काम को देखकर घबराते नहीं। कठिन से कठिन काम भी ये अपनी मेहनत के दम पर पूरा कर लेते हैं। अगर ये किसी से दोस्ती करते हैं तो उसमें पूरी तरह वफादार होते हैं, लेकिन अगर दुश्मनी पर उतर आएं तो काफी खतरनाक होते हैं।

वृश्चिक राशि वालों की खास बातें

अनुकूलता - कर्क, मकर और मीन

असंगतता - तुला, सिंह और मिथुन

लकी रंग - लाल

लकी दिन - मंगलवार के साथ ही सोमवार और गुरुवार

लकी रत्न - मूंगा

लकी नंबर - 9

खासियत

वृश्चिक राशि वाले काफी साहसी प्रवृत्ति के होते हैं। इनमें काफी उत्साह होता है और इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार ये जिस काम को ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। एक बात और है कि ये अपनी किसी खास बात को दूसरों से साझा नहीं करते। हालांकि इनकी किसी चीज को जानने की इच्छा होती है और ये उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए बात की तह तक चले जाते हैं। प्रेम संबंधों के मामले में भी ये काफी भावुक होते हैं। इन लोगों की मैरिड लाइफ सामान्य होती है।

कमजोरी

वृश्चिक राशि वालों के कमजोर पहलू की बात करें तो कई बार ये स्वार्थी होते हैं और अपना उद्देश्य पूरा करने के लिए दूसरों के साथ चालाकी से पेश आते हैं और अपना काम निकाल लेते हैं। कई बार ये ईर्ष्यालु, शोषक होते हैं तो इनमें प्रतिशोध की भावना भी देखने को मिलती है। वैसे ये काफी कामुक भी होते हैं।

स्वामी ग्रह

वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल हैं। मंगल ग्रह के प्रभाव के कारण ये जातक काफी गंभीर और निडर होते हैं। ग्रह के प्रभाव के कारण ये थोड़े उग्र भी होते हैं और अगर आपने इन्हें छेड़ दिया तो फिर आपको भुगतना भी पड़ेगा।

स्वास्थ्य

गणेशजी के अनुसार वृश्चिक राशि वाले आकर्षक और शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं। अनियमित दिनचर्या के कारण अक्सर पेट या यूं कहें पाचन तंत्र की समस्या से परेशान रहते हैं। आम तौर पर इनमें गुप्त रोग की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। रक्तस्राव, स्वप्नदोष, कब्ज, बवासीर के साथ ही दांतों की भी समस्या इनमें देखने को मिलती है।

करियर

वृश्चिक राशि वाले आर्थिक मामलों में थोड़े निश्चिंत से हो सकते हैं। ये खर्च भी खूब करते हैं। ज्यादातर ये वैद्य, डॉक्टर, दवा की खरीद-बिक्री के काम में शामिल होते हैं। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक, घड़ी, तेल के कारोबार भी करते हैं। नौकरी की बात करें तो ये शिक्षा के क्षेत्र में, देश सेवा यानी सैनिक, बीमा कर्मी, वैज्ञानिक आदि भी हो सकते हैं।

उपरोक्त स्पोंसर्ड कंटेंट गैर-संपादकीय है और थर्ड पार्टी द्वारा उपलब्ध करवाया गया है. एनडीटीवी उपरोक्त किसी भी सामग्री की गारंटी, पुष्टि या समर्थन नहीं करता है, और न ही इसके लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार है.