
Rahu Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में राहु को रहस्य, बदलाव और अचानक मिलने वाले अवसरों का ग्रह माना जाता है. ये छाया ग्रह होते हुए भी व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालता है. वैदिक ज्योतिष में राहु (Rahu Ko Shant Karne Ke Upay) को मायावी और पापी ग्रह कहा गया है, क्योंकि इसका प्रभाव अक्सर अप्रत्याशित घटनाओं के रूप में सामने आता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 की शुरुआत में राहु कुंभ राशि में ही स्थित रहेंगे और वर्ष के अंत में 5 दिसंबर 2026 की रात 8 बजकर 3 मिनट पर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. राहु की चाल हमेशा उलटी मानी जाती है. इसलिए इसका गोचर (Rahu Ke Gochar Ka Rashiyon Par Asar) कई राशियों के लिए खास बदलाव लेकर आता है. आइए जानते हैं 2026 में राहु गोचर से किन राशियों को लाभ मिलने के योग हैं.
यह भी पढ़ें:- नजर उतारने के लिए कौन से नमक का करें इस्तेमाल? जानें सेंधा, काला या सफेद नमक में किसका असर होता है तेज
वृषभ राशि (Taurus)
साल 2026 वृषभ राशि वालों के लिए नए अवसरों का द्वार खोल सकता है. राहु के प्रभाव से कार्यक्षेत्र में आपकी पहचान मजबूत होगी. ऐसे लोगों से संपर्क बनेगा, जो भविष्य में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को नई टीम, नई भूमिका या अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. आमदनी बढ़ने के योग हैं. लेकिन इसके साथ ही आप के खर्च भी बढ़ेंगे. इसलिए बजट का ध्यान रखना जरूरी होगा. सामाजिक जीवन सक्रिय रहेगा और आपकी बातों को लोग गंभीरता से लेंगे.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए राहु का गोचर करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. 2026 में कामकाज में भी कई तरह के परिवर्तन हो सकते हैं. जो शुरुआत में थोड़े असहज लग सकते हैं. लेकिन समय के साथ यही बदलाव लाभ में बदलेंगे. नौकरी में प्रमोशन, ट्रांसफर या प्रोफाइल बदलने के योग बन रहे हैं. मीडिया, मार्केटिंग, डिजिटल और कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं. मेहनत का फल थोड़ा देर से मिलेगा, लेकिन परिणाम संतोषजनक रहेंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए राहु का गोचर सोच और नजरिए में बदलाव लाने वाला रहेगा. 2026 में विदेश से जुड़े काम, पढ़ाई या यात्रा के योग बन सकते हैं. लंबे समय से किसी बड़े फैसले को लेकर जो भ्रम था. वो धीरे-धीरे दूर होगा और सही दिशा मिलेगी. धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों में रुचि बढ़ेगी. जिससे मानसिक शांति मिलेगी. भाग्य का साथ मिलेगा, लेकिन आलस्य से बचना जरूरी होगा. तभी अवसरों का पूरा लाभ उठा पाएंगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.