
Premanand Maharaj New Year 2026 Remedy: नए साल की शुरुआत हर किसी के लिए खास होती है और लोग चाहते हैं कि पूरा साल सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे. इसी को लेकर प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो नए साल 2026 के पहले दिन क्या करना चाहिए, इसे लेकर वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज का कहना है कि साल की शुरुआत अगर सही कर्म और अच्छे संकल्प से की जाए तो पूरे साल उसका सकारात्मक असर बना रहता है. वीडियो में एक भक्त ने उनसे सवाल किया कि नए साल के पहले दिन क्या करना चाहिए, जिससे जीवन में धन, धान्य और सुख की कमी न हो. इसी सवाल के जवाब में महाराज जी ने कुछ सरल लेकिन गहरे उपाय बताए, जिन्हें आम इंसान भी आसानी से अपना सकता है.
यह भी पढ़ें:- Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2026? चिराग दारूवाला से जानिए पूरे साल का राशिफल
नए साल की सुबह क्या करें (New Year Morning Rituals)
प्रेमानंद महाराज के अनुसार साल 2026 के पहले दिन सुबह उठकर गायों को चारा खिलाना बेहद शुभ माना गया है. इसके साथ ही पक्षियों को दाना डालने की भी सलाह दी गई है. महाराज जी कहते हैं कि ये छोटे-छोटे कर्म करुणा और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं. जब इंसान साल की शुरुआत जीवों की सेवा से करता है, तो प्रकृति और भगवान दोनों की कृपा बनी रहती है.
भोजन और दान से मिलेगी बरकत (Food And Donation Bring Prosperity)
महाराज जी ने बताया कि नए साल के पहले दिन घर के सभी लोग मिलकर अच्छा और सात्विक भोजन बनाएं. उस भोजन को गरीबों और जरूरतमंदों में बांटना चाहिए. ये कार्य सिर्फ दान नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जगाता है. उनके अनुसार ऐसा करने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और मन भी शांत रहता है.
दीप जलाकर करें साल की शुभ शुरुआत (Light A Lamp For An Auspicious Start Of The Year)
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि नए साल के दिन घर में घी का दीपक जरूर जलाएं. दीपक जलाकर ये संकल्प लें कि आज से कोई गलत काम नहीं करेंगे. साथ ही नियमित रूप से कीर्तन और भक्ति में मन लगाएंगे. महाराज जी का मानना है कि संकल्प अगर सच्चे मन से लिया जाए तो जीवन की दिशा बदल सकता है.
कौन हैं संत प्रेमानंद महाराज (Who Is Premanand Maharaj)
संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज वृंदावन में रहते हैं और राधा रानी के परम भक्त माने जाते हैं. वो सत्संग के जरिए लोगों को जीवन जीने की सरल कला सिखाते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और उनके प्रवचनों को युवा वर्ग भी खूब पसंद करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.