• होम
  • ज्योतिष
  • Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा 2026 पर करें ये 6 दान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा 2026 पर करें ये 6 दान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Paush Purnima 2026: साल की पहली पूर्णिमा पौष पूर्णिमा पर दान और स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन किए गए 6 दान मां लक्ष्मी की कृपा दिला सकते हैं.

Written by Updated : January 03, 2026 8:28 AM IST
Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा 2026 पर करें ये 6 दान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
पौष पूर्णिमा 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Paush Poornima 2026: साल की शुरुआत अगर पुण्य और दान से हो जाए तो पूरा साल सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है. यही वजह है कि हिंदू धर्म में साल की पहली पूर्णिमा यानी पौष पूर्णिमा को बेहद खास माना गया है. ये वो दिन है जब स्नान, दान और साधना का फल कई गुना होकर मिलता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किए गए छोटे से छोटे पुण्य कर्म भी बड़े लाभ का कारण बनते हैं. ठंड के मौसम में आने वाली ये पूर्णिमा सिर्फ आस्था से नहीं, बल्कि सेवा और मानवता से भी जुड़ी मानी जाती है. कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं. इसी कारण लोग इस दिन कुछ खास चीजों का दान जरूर करते हैं ताकि पूरे साल सुख और समृद्धि बनी रहे.

यह भी पढ़ें:- पुरुषों को कान छिदवाना चाहिए या नहीं? जानिए ज्योतिष, धर्म और परंपरा से जुड़े क्या कहते हैं नियम

पौष पूर्णिमा का महत्व (Significance Of Paush Purnima)

पौष माह हिंदू पंचांग का दसवां महीना होता है और इसकी पूर्णिमा को साल की पहली पूर्णिमा माना जाता है. ये वो समय होता है जब इंसान अपने मन और कर्म दोनों को शुद्ध कर सकता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मन की अशांति दूर होती है. सूर्य और चंद्रमा दोनों की पूजा इस दिन विशेष फल देती है. माना जाता है कि पौष पूर्णिमा पर किया गया दान जीवन में स्थिरता और सुख लाता है.

अन्न का दान (Donation Of Food Grains)

इस दिन चावल, गेहूं, दाल या अन्य अनाज का दान बहुत शुभ माना जाता है. अन्न दान को महादान कहा गया है. इससे घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती. ये वो दान है जो सीधे जरूरतमंद के जीवन से जुड़ा होता है.

वस्त्र दान (Clothes Donation)

गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े या कंबल दान करना पौष पूर्णिमा पर खास फल देता है. इससे जीवन में सम्मान और सुख बढ़ता है. ठंड के मौसम में किया गया ये दान विशेष पुण्य देता है.

तिल और गुड़ का दान (Sesame And Jaggery Donation)

काले तिल और गुड़ का दान शनि और सूर्य को प्रसन्न करता है. इससे ग्रह दोष शांत होते हैं. ये वो उपाय है जो रुके हुए कामों को आगे बढ़ाता है.

घी और मिठाई का दान (Ghee And Sweets Donation)

शुद्ध देसी घी और मिठाई का दान मां लक्ष्मी को प्रिय होता है. इससे घर में धन की आवक बनी रहती है. रिश्तों में भी मिठास आती है.

गौ सेवा और गौ दान (Cow Service And Donation)

गाय को चारा खिलाना या दूध दही का दान बहुत बड़ा पुण्य माना गया है. गौ सेवा से सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं. ये वो सेवा है जो जीवन में स्थायी सुख देती है.

धन दान (Money Donation)

अपनी क्षमता के अनुसार मंदिर या जरूरतमंद को धन दान करना शुभ माना जाता है. इससे आर्थिक परेशानियां कम होती हैं. कारोबार और नौकरी में उन्नति के योग बनते हैं.

दान करते समय ध्यान रखें (Things To Remember While Donating)

दान हमेशा सच्चे मन और श्रद्धा से करें. दिखावे के लिए किया गया दान फल नहीं देता. जरूरतमंद को ही दान दें ताकि उसका सही उपयोग हो.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.