
Ganesh Chaturthi 2025 Shubh Yoga Prediction: गणेश चतुर्थी को महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक माना जाता है. इस साल 2025 में गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. यह त्योहार 8 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. खास बात यह है कि इस बार गणेश चतुर्थी को कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इस गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, प्रीति योग, इंद्र योग, शुभ योग और ब्रह्म योग जैसे दुर्लभ योग बन रहे हैं.
चूंकि सूर्य अपनी स्वराशि में हैं, इसलिए आदित्य योग का भी निर्माण हो रहा है. एक साथ इतने सारे दुर्लभ योग के बनने से राशिचक्र की सभी राशियों को कुछ न कुछ लाभ तो होगा. इन योग के प्रभाव से जातकों को करियर में सफलता मिलेगी. इस दौरान आपको निवेश से भी लाभ होगा. आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी पर बनने वाले ये योग आपके लिए कैसे रहेंगे.
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए गणेश चतुर्थी पर बनने वाले योग अच्छे साबित होंगे. पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा. सुख-शांति रहेगी. खासकर इस अवधि में आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे. आर्थिक लाभ भी होगी. नौकरीपेशा लोगों के साथ ही व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि
निथुन राशि वाले लोगों को योग के प्रभाव से कई लाभ के मौके मिलेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. आपको धन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों के लिए भी ग्रहों का यह संयोग सकारात्मक साबित होगा. रिश्तों के लिए समय अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा. परिवार में भी सब कुछ सामान्य रहेगा. इस अवधि में आपको आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. अभी निवेश से भी आपको लाभ होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों के लिए यह समय सकारात्मक रहेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. परिवार के बड़ों का भी साथ मिलेगा. आप किसी नए काम भी भी शुरुआत कर सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए भी ग्रहों का यह संयोग अच्छा रहेगा. इस अवधि में कन्या राशि वाले लोगों का पारिवारिक जीवन अच्छा चलेगा. नए रिश्ते भी भी शुरुआत हो सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, जिससे आपका जीवन अच्छा चलेगा. कहीं फंसा हुआ धन भी मिल सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. रिश्ते बेहतर होंगे. वैवाहिक जीवन अच्छा चलेगा. दांपत्य जीवन में रोमांस रहेगा. विवाह के प्रस्ताव भी आ सकते हैं. व्यापार भी अच्छा चलेगा. व्यापार में लाभ भी होगा. इस दौरान आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए ग्रहों का यह योग सकारात्मक रहेगा. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. करियर में भी उन्नति होगी. ग्रहों के योग के प्रभाव से जातकों को मान-सम्मान मिलेगा. इसके लिए ही नौकरी और व्यापार में भी बेहतर अवसर मिलेंगे.
धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों को लिए यह समय अच्छा रहेगा. ग्रहो का संयोग उनके लिए शुभ साबित होगा. इस अवधि में हर क्षेत्र में आपको सफलता हासिल होगी. पारिवारिक संबंध भी बेहतर होंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी.
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों के लिए गणेश चतुर्थी पर बने वाले ग्रहों का संयोग लाभकारी साबित हो सकता है. रिश्ते भी बेहतर होंगे. इस दौरान कार्यस्थल पर भी आपको सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. फंसा हुआ धन भी मिल सकता है.
कुंभ राशि
गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का यह दुर्लभ संयोग कुंभ राशि वाले जातकों के लिए सकारात्मक साबित होगा. योग के प्रभाव से आपकी आय भी बेहतर रहेगी. आपकी इनकम के नए स्रोत भी बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को तो लाभ होगा ही व्यापारियों के भी कारोबार में वृद्धि होगा.
मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों को भी ग्रहों के इन संयोग की स्थिति में लाभ होगा. प्रेम संबंध भी बेहतर रहेंगे. रिश्ते मधुर बनेंगे. कारोबार अच्छा चलेगा. नए प्रोजेक्ट में भी सफलता मिलेगी.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)