• होम
  • ज्योतिष
  • 26 अप्रैल से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, 3 दिनों तक अस्त रहेंगे चंद्रमा, जानें आपकी राशि पर होगा कैसा असर

26 अप्रैल से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, 3 दिनों तक अस्त रहेंगे चंद्रमा, जानें आपकी राशि पर होगा कैसा असर

Chandra Ast In April 2025: 26 अप्रैल 2025 को चंद्रमा तीन दिनों के लिए मीन राशि में अस्त हो रहे हैं. इसका असर सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता नजर आएगा. इन दिनों में आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा, आइए जानते हैं-

Edited by Updated : April 23, 2025 9:33 AM IST
26 अप्रैल से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, 3 दिनों तक अस्त रहेंगे चंद्रमा, जानें आपकी राशि पर होगा कैसा असर
आपकी राशि पर चंद्रमा अस्त का क्या प्रभाव होगा, आइए जानते हैं.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Chandra Ast 2025: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह नक्षत्र अपनी चाल बदलते हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ग्रह अगर सकारात्मक स्थिति में हों, तो उसके अच्छे प्रभाव देखने को मिलते हैं. वहीं, अगर ग्रह अनुकूल न हों, तो उसके अशुभ प्रभाव होते हैं. इसी तरह ग्रह कई बार कुंडली में अस्त स्थिति में होते हैं. ग्रहों के अस्त होने की स्थिति में उनका विपरीत प्रभाव हो सकता है. 26 अप्रैल 2025 को चंद्रमा तीन दिनों के लिए मीन राशि में अस्त हो रहे हैं. ऐसे में आपकी राशि पर चंद्रमा अस्त का क्या प्रभाव होगा, आइए जानते हैं.

चंद्रमा अस्त और उदय का समय 

शनिवार 26 अप्रैल की अहले सुबह 04 बजकर 28 मिनट पर चंद्रमा अस्त हो रहे हैं. इसके ठीक 3 दिन बाद यानी 28 अप्रैल की शाम 07 बजकर 37 मिनट पर चंद्रमा वापस उदय होंगे. आइए जानते हैं चंद्रमा अस्त का किस राशि पर होगा कैसे प्राभाव-

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए चंद्रमा अस्त की इस अवधि में थोड़ी चुनौतियां हो सकती हैं. इस दौरान आपको मानसिक तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतें. 

वृषभ राशि

इस अवधि में वृषभ राशि वालों के अटके कामों में गति आ सकती है. हालांकि, उन्हें मानसिक तौर पर थोड़ी अशांति का सामना करना पड़ सकता है. छोटे भाई-बहनों के सुख में भी कमी आ सकती है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए चंद्रमा की यह स्थिति अनुकूल रहेगी. उन्हें आर्थिक लाभ हो सकता है. हालांकि, उचित आय के बावजूद बचत करने में समस्या हो सकती है. छात्रों को पढ़ाई में परेशानी हो सकती है.

कर्क राशि

चंद्रमा अस्त के दौरान कर्क राशि वाले लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है. हालांकि, आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है, परेशानी अधिक नहीं रहेगी. 

सिंह राशि

इस अवधि में सिंह राशि वाले लोगों को पारिवारिक जीवन में सावधान रहने की जरूरत होगी. आपके खर्च बढ़ जाएंगे. ऐसे में सोच-समझकर खर्चा करें. वाहन चलाने में सावधानी बरतना जरूरी है.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले लोगों के लिए चंद्रमा की यह स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं रहेगी. करियर में उन्नति के मौके तो मिल सकते हैं, लेकिन कमाई अच्छी नहीं होगी. बड़े भाई-बहनों का भी सुख संतोषजनक नहीं रहेगा.

तुला राशि

चंद्रमा का प्रभाव आपके रिश्ते पर देखने को मिल सकता है. इस अवधि में आपके रिश्ते में समस्या हो सकती है. काम करने में भी मन नहीं लगेगा. आलस्य की भावना बढ़ जाएगी,  जिससे कई मौके चूक सकते हैं.

वृश्चिक राशि

इस अवधि में आपकी सेहत पर असर देखने को मिल सकता है. वृश्चिक राशि के जातक को भाग्य का पूरा साथ नहीं मिलेगा. मानसिक तनाव की समस्या भी सकती है, लेकिन जल्द ही आप इससे बाहर निकल आएंगे.

धनु राशि

चंद्रमा की यह अवधि आपके लिए बदलाव वाला समय हो सकता है. आप मानसिक तौर पर थोड़े कमजोर हो सकते हैं, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं रहेगी.

मकर राशि

इस अवधि में मकर राशि वाले लोगों को थोड़ी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसका ध्यान रखना होगा. जीवनसाथी के साथ भी अपने रिश्तों का ध्यान रखना होगा.

कुंभ राशि

चंद्रमा अस्त का प्रभाव कुंभ राशि वालों के जीवन पर देखने को मिल सकता है. आपकी सोशल लाइफ चुनौतीपूर्ण हो सकती है. कर्ज को लेकर तनाव हो सकता है. इस समय आपको अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखना होगा.

मीन राशि

मीन राशि वालों को अभी अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. हालांकि, मानसिक रूप से शांति रहेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई में थोड़ी समस्या हो सकती है, ऐसे में उन्हें मेहनत करने की जरूरत है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)