• होम
  • ज्योतिष
  • Success After Efforts Numerology: इस मूलांक के लोगों को बहुत ही मशक्कत के बाद मिलती है सफलता, दूसरों के लिए कायम करते हैं मिसाल

Success After Efforts Numerology: इस मूलांक के लोगों को बहुत ही मशक्कत के बाद मिलती है सफलता, दूसरों के लिए कायम करते हैं मिसाल

Numerology: न्यूमरोलॉजी में जन्म की तारीख से मूलांक निकाला जाात है. इसका असर व्यक्ति की सोच, स्वभाव, मेहनत और सफलता पर भी पड़ता है.

Written by Updated : December 23, 2025 8:32 PM IST
Success After Efforts Numerology: इस मूलांक के लोगों को बहुत ही मशक्कत के बाद मिलती है सफलता, दूसरों के लिए कायम करते हैं मिसाल
मूलांक का क्या असर होता है?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Success Based On Birth Date: न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष में जन्म तारीख के आधार पर व्यक्ति का मूलांक निकाला जाता है. (Numerology Mulank Based On Date Of Birth). ऐसा माना जाता है कि मूलांक का असर इंसान की सोच, स्वभाव, मेहनत और जीवन में मिलने वाली सभी सफलता पर भी पड़ता है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कम उम्र में ही कामयाबी मिल जाती है, जबकि कुछ लोगों को आगे बढ़ने के लिए बहुत ही ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन मेहनत और धैर्य के बल पर ये लोग आखिर में बड़ी सफलता जरूर हासिल करते हैं (Success After Struggle In Numerology). ऐसे में चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ मूलांक के बारे में, जिनके जीवन में संघर्ष के बाद सफलता आती है.

यह भी पढ़ें:- Horoscope 2026: इन 3 राशियों की 2026 में बदल जाएगी लाइफ, आय हो जाएगी दोगुनी

(Mulank 1) मूलांक 1: मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने वाले लोग

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 माना जाता है. इस मूलांक का संबंध सूर्य ग्रह से होता है. ऐसे लोग आमतौर पर आत्मविश्वास से भरे होते हैं और अपने काम को लेकर बहुत ही ज्यादा सीरियस होते हैं. मूलांक 1 के जातक अपने शुरुआती जीवन में कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं. कई बार इन्हें अपनी काबिलियत साबित करने में भी लंबा समय लगता है. लेकिन ये लोग हार मानने वालों में से नहीं होते हैं. ये जो भी करते हैं, पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ करते हैं. इनकी सोच साफ होती है और ये अपनी बात सीधे शब्दों में कहना ही पसंद करते हैं. कंसिस्टेंसी के चलते धीरे-धीरे इनकी मेहनत रंग लाती है और इन्हें जीवन में अच्छी पहचान और सफलता मिलती है.

(Mulank 7) मूलांक 7: सोच-विचार करके आगे बढ़ने वाले लोग

जिनका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है. इस मूलांक पर केतु ग्रह का प्रभाव माना जाता है। ऐसे लोग थोड़े अलग स्वभाव के होते हैं. ये ज्यादा सोचने-विचारने वाले, शांत और गंभीर किस्म के होते हैं. मूलांक 7 के जातकों का जीवन बिल्कुल भी आसान नहीं होता हैं. इन्हें कई बार अकेले संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन ये लोग मुश्किलों से भागते नहीं, बल्कि उन्हें स्वीकार करके आगे बढ़ते हैं. ये अपने अनुभवों से सीखते हैं और धीरे-धीरे खुद को मजबूत बनाते हैं. जीवन में देर से सही, लेकिन इन्हें सफलता और सम्मान जरूर मिलता है.

(Mulank 8) मूलांक 8: संघर्ष के बाद दमदार वापसी

अगर किसी का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 8 माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक, इस मूलांक का संबंध शनि ग्रह से होता है. ऐसे लोग मेहनती, अनुशासित और जिम्मेदारी निभाने वाले होते हैं. मूलांक 8 के जातकों को जीवन की शुरुआत में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार चीजें इनके मन मुताबिक नहीं होती हैं. लेकिन ये लोग भाग्य से ज्यादा अपने कर्मों पर भरोसा रखते हैं. ये लगातार मेहनत करते रहते हैं और हार नहीं मानते. आमतौर पर इन्हें 30 से 35 साल की उम्र के बीच बड़ी सफलता मिलती है. इनके संघर्ष और सफलता की कहानी दूसरों के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा बनती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.