आज रायबरेली में अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर पलटवार किया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा-बनारस में 24 घंटे बिजली दी जाती है
कल पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर अखिलेश को घेरा था
अमिताभ से गुजरात सरकार के विज्ञापन को नहीं करने को कहा
सिर्फ इतना ही नहीं, चुटीले अंदाज में उन्होंने एक्टर अमिताभ बच्चन से अपील करते हुए कहा कि हम सदी के महानायक से गुजारिश करते हैं कि वे गुजरात के गधों का प्रचार करना बंद करें. उन्होंने कहा कि अगर गधों का प्रचार होने लगेगा तो कैसे चलेगा. गुजरात के लोग तो वहां के गधों का भी प्रचार करवा रहे हैं. गधे का भी कहीं प्रचार कराया जाता है. उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन गुजरात के ब्रांड अंबेसडर हैं.
अखिलेश ने इस पूरे विज्ञापन को पढ़कर भी सुनाया. अखिलेश ने कहा, गुजरात के तो गधों का भी प्रचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मुझ पर इलजाम लगाते हैं.
गौरतलब है कि कल पीए मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह भी कहा था कि पहले ही दिन रथ पर जब दोनों निकले तो रास्तों पर तार मिले. तारों के बीच में कांग्रेस उपाध्यक्ष डर रहे थे. वो झुक रहे थे. लेकिन अखिलेश जी नहीं डर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि तार है बिजली नहीं है. इसका भी अखिलेश ने आज जवाब देते हुए कहा,''आप (पीएम) गंगा मैय्या को बहुत मानते हो, गंगा की कसम खाओ और बोलो सपा 24 घंटे बनारस में बिजली दे रही है या नहीं.''
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: क्या पाकिस्तान आगे कोई साज़िश नहीं करेगा? | Watan Ke Rakhwale