रमन सिंह का फाइल फोटो
रायपुर:
मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत बीजेपी सरकार के चार मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी। रमन सिंह राजनादगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।
रमन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में इसी साल मई में नक्सली हमले में मारे गए पूर्व कांग्रेस विधायक उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार हैं, जिस वजह से यहां मुकाबला रोचक हो गया है, हालांकि रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ से बीजेपी की पू्र्ण बहुमत से जीत का भरोसा जताया है।
वहीं दंतेवाड़ा से बीजेपी की भीमा मांडवी के खिलाफ पूर्व कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा चुनाव लड़ रही हैं। महेंद्र कर्मा की भी इस साल झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में मौत हो गई थी। कर्मा ने नक्सलियों के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी थी।
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: युद्ध की घोषणा कौन और कब करता है? जानिए डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया