ईवीएम में गड़बड़ी के कारण घंटे भर खड़े रहे कलाम

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को बुधवार को अपना मत डालने के लिए कम से कम एक घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के कारण उन्हें यह असुविधा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में के कामराज मार्ग बूथ पर अपना मत डालने पहुंचे थे। ईवीएम में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें प्रतीक्षा करनी पड़ी।

एक अधिकारी ने बताया, 'उन्हें करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा जिसके बाद वह अपना मत डाल सके। चूंकि बहुत ज्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ती इसलिए वह घर लौट गए और जब ईवीएम बदल दिया गया तब वह लौट कर आए।'

इस मतदान केंद्र पर मशहूर परमाणु वैज्ञानिक के अलावा सर्वोच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशों और सेना व नौसेना के प्रमुखों ने भी अपना मत डाला।

अपराह्न एक बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में ईवीएम में खराबी के कारण 112 मशीनें बदली जा चुकी थीं।

Featured Video Of The Day
Indian Air Force ने जारी किया बयान बताया किन हथियारों से किया Pakistan पर हमला | Breaking News