विज्ञापन

दिग्विजय सिंह चौटाला

व्यक्तिगत विवरण
नाम
दिग्विजय सिंह चौटाला
उम्र
33 साल Years
लिंग
पुरुष
पार्टी
जननायक जनता पार्टी
शैक्षिक योग्यता
12वीं
वैवाहिक स्थिति
Select
जीवनसाथी का नाम
लगन रंधावा
पिता का नाम
अजय सिंह चौटाला
माता का नाम
नैना चैट
*Data source: ADR

विवरण

दिग्विजय सिंह चौटाला का परिवार हरियाणा के प्रमुख राजनीतिक परिवारों में से एक है. उनके दादा और परदादा दोनों हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके पिता अजय सिंह चौटाला राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे हैं. वहीं दिग्विजय के छोटे भाई दुष्यंत चौटाला हरियाणा की निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री थे.दिग्विजय ने दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है.

 

दिग्विजय और दुष्यंत चौटाला ने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला से मतभेदों के बाद इंडियन नेशनल लोकदल से निकलकर जननायाक जनता पार्टी का गठन दिसंबर 2018 में किया था. जजपा के नाम से मशहूर  जननायाक जनता पार्टी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 सीटें जीत ली थीं. इसके बाद बीजेपी ने जजपा के समर्थन से हरियाणा में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाई. लेकिन यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही टूट गया.

 

दिग्विजय के पिता और दादा को शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद दिग्विजय की मां नैना चौटाला भी राजनीति में आ गई थीं. वो 2014 में इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर डबवाली से विधायक चुनी गईं. वहीं 2019 के चुनाव में वो जजपा के टिकट पर बढरा सीट से चुनावी जीती थीं.दिग्विजय के भाई दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से जजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे.वो लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. दिग्विजय चौटाला की शादी पंजाब के कांग्रेस नेता दीप करण सिंह रंधावा के बेटी लगन रंधावा से हुई है. लगन के दादा सविंदर सिंह कथूनांगल पंजाब सरकार में मंत्री रहे.

 

दिग्विजय ने नामांकन पत्र के साथ जमा कराए गए हलफनामे में 32 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 22 करोड़ 52 लाख से अधिक की अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.दिग्विजय इस बार चौटाला परिवार की परंपरागत सीट डबवाली से उम्मीदवार हैं.वहां का मुकाबला इस बार दिलचस्प है. उनके खिलाफ इनेलो ने आदित्य देवीलाल और कांग्रेस ने अमित सिहाग को मैदान में उतारा है. आदित्य जहां दिग्विजय के चाचा लगते हैं, वहीं अमित उनके चचेरे भाई हैं.