New Zealand Vs Pakistan: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ Vs Pak) के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद दोनों टीमें दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. पाकिस्तान टी-20 सीरीज गंवा चुकी है. लेकिन उनके पास टेस्ट में वापसी करने का सुनहरा मौका है. पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा. उससे पहले पाकिस्तान शाहीन्स और न्यूजीलैंड-ए टीम (Pak Shaheens Vs NZ A) के बीच प्रैक्टिस मुकाबला खेला गया, जहां पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) ने बड़ी ही अजीब तरह से बल्लेबाजी की. अजीब बैटिंग स्टांस (Unusual Batting Stance) लेकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. इसी स्टांस के साथ उन्होंने शतक ठोक डाला. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
आपने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल का बैटिंग स्टांस देखा होगा. वो सामने की तरफ दोनों पैर रखते थे. ठीक उसी तरह फवाद आलम खड़े हुए और चौकों की बरसात कर दी. उन्होंने 233 गेंद पर 139 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे. फवाद आलम के डेब्यू से पहले उनकी खूब तारीफ हुई थी. जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला, तो वो डक पर आउट हो गए. लोगों ने उनकी खूब आलोचना की. अब प्रैक्टिस मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़कर आलोचकों को जवाब दिया है.
देखें Video:
प्रैक्टिस मैच पूरी तरह से पाकिस्तान शाहीन्स के नाम रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 194 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड-ए ने 226 रन ठोके. दूसरी ईनिंग में फवाद आलम के शानदार 139 रन और कप्तान रोहेल नजीर के शतक के बदौलत पाकिस्तान 329 रन बनाने में कामयाब रहा. जीत के लिए 298 रन चाहिए थे, लेकिन न्यूजीलैंड सिर्फ 208 रन ही बना सकी.