एक ट्रैफिक कॉन्सटेबल (Hyderabad Traffic Constable) ने एम्बुलेंस के लिए रास्ता साफ करने के लिए व्यस्त सड़क पर दो किलोमीटर तक दौड़ (Cop Runs 2 km To Clear Path For Ambulance) लगा दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के लिए रास्ता साफ़ करने के लिए पुलिसकर्मी भारी ट्रैफिक में दौड़ता रहा और उनके पीछे एम्बुलेंस चलती रही. कथित तौर पर एम्बुलेंस सोमवार को एबिड्स से कोटि की यात्रा कर रही थी, जब पुलिस ने इसकी धीमी प्रगति को देखा और कार्रवाई में जुट गई. न्यूज मिनट ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की पहचान जी बबजी के रूप में की.
हालांकि यह घटना सोमवार को हुई थी, लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर उभरी एम्बुलेंस के आगे चल रहे जी बबजी के एक वीडियो के बाद इसने ध्यान आकर्षित किया. वह ड्यूटी के दौरान रास्ता साफ करने के लिए दो किलोमीटर तक भागे. ताकी एम्बुलेंस को कोई बाधा नहीं आए. वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है, जिससे उसे बहुत प्रशंसा और सराहना मिली है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुमार ने वीडियो ट्वीट किया और क्लिप साझा करते हुए बबजी की प्रशंसा की. उन्होंने लिखा, 'हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर बबजी एम्बुलेंस के लिए रास्ते साफ करने के लिए दौड़े, वेल डन. हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस हमेशा लोगों के लिए है.'
देखें Video:
आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने वालों में शामिल थे. दिपांशु ने भी पुलिसवाले की तारीफ की और लिखा, 'आपकी मदद के लिए #Khaakhi मीलों दौड़ जाएगी, पर कभी थमेगी नहीं.'
कई अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने भी अतिरिक्त मील जाने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया. एक यूजर ने लिखा, 'ड्यूटी पर तैनात ऑफिसर को सैल्यूट.'