प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कोरोना संकट को लेकर चीन की मुश्किलें बढ़ सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जांच के लिए पहुंची टीम ने कहा है कि चीन इस संकट से बेहतर ढंग से निपट सकता था. टीम ने कहा है कि इस छिपे हुए महामारी ने विश्व को काफी नुकसान पहुंचाया है.अपनी दूसरी रिपोर्ट में, महामारी संबंधी तैयारी और प्रतिक्रिया की जांच में स्वतंत्र पैनल (IPPR) ने कहा कि संकट के क्रोनोलॉजी को देखकर लगता है कि शुरुआती चरण में इससे बेहतर ढंग से इससे निपटा जा सकता था.
गौरतलब है कि दुनिया भर में करोड़ों लोगों की मौत इस गंभीर संक्रमण के कारण पिछले एक साल में हुए है. जिसके बाद से कई देशों की तरफ से चीन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. भारत में भी कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?