कोरोनावायरस : 27 दिसंबर से लोगों को COVID वैक्सीन देना शुरू करेगा इज़रायल, PM नेतन्याहू ने जताई खुशी  

इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि देश को खुश होना चाहिए. इजरायल के लिए यह एक बड़ा उत्सव है. हम 27 दिसंबर को पहला वैक्सीन लगाने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फाइजर की वैक्सीन को इज़रायल में उपयोग के लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियां अब तक नहीं मिली हैं (फाइल फोटो)
तेल अवीव:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के बीच इजरायल अपनी जनता के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 vaccination) की प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है. इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को यह बात कही. इजराइल ने कोरोना वैक्सीन के  लिए फाइजर के साथ टाइअप किया है. वैक्सीन की पहली खेप तेल अवीव पहुंच चुकी है. इजरायल ने पहली खेप में वैक्सीन की 80 लाख खुराक का ऑर्डर दिया था. 

कार्गों अनलोडिंग के दौरान इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि देश को खुश होना चाहिए. इजरायल के लिए यह एक बड़ा उत्सव है. हम 27 दिसंबर को पहला वैक्सीन लगाने जा रहे हैं. अब यह सिलसिला शुरू होगा और हर दिन करीब 60 हजार वैक्सीन लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा, "कल और बड़ी खेप आ रही है." 

फाइजर की वैक्सीन को इज़रायल में उपयोग के लिए जरूरी नियामकीय मंजूरियां अब तक नहीं मिली हैं. हालांकि, नेतन्याहू ने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री और सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रमुख के साथ गुरुवार को बैठक करेंगे ताकि देशव्यापी स्तर पर टीकाकरण के लिए रणनीति बनाई जा सके. 

तीसरे फेज के ट्रायल के दौरान फाइजर की कोरोना वैक्सीन COVID-19 के लक्षणों को रोकने में 90 प्रतिशत तक प्रभावी साबित हुआ है और इसका कोई विपरीत प्रभाव भी नजर नहीं आया है.

वीडियो: वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर अभी फैसला नहीं

  

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump