दर्शक फ्री में OTT पर देख सकेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र', मेकर्स ने बनाई ये खास स्कीम

इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से एक ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के फैंस इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दर्शक फ्री में ओटीटी पर देख सकेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र'
नई दिल्ली:

इस साल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से एक ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के फैंस इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र 4 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में ब्रह्मास्त्र के मेकर्स ने इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खास स्कीम जारी है. जिसके जरिए दर्शक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म को 10 मिनट तक फ्री में देख सकते हैं. 

जी हां, इस स्कीम को फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है. अयान मुखर्जी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. वह लगातार फिल्म को लेकर पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. अयान मुखर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ब्रह्मास्त्र का जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि हर किसी के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 मिनट की ब्रह्मास्त्र फ्री रहेगी. 

Advertisement

अयान मुखर्जी ने पोस्ट के जरिए यह भी बताया है कि उन 10 मिनट के अंदर फिल्म से जुड़े बेहद खास सीन्स को दिखाया जाएगा. शुरुआत के 10 मिनट में फिल्म ब्रह्मास्त्र के विषय के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ वानरास्त्र का एक्शन सीन भी दिखाया जाएगा. जिसके अभिनेता शाहरुख खान पर फिल्माया गया है. पोस्ट में अयान मुखर्जी ने बताया है कि वानरास्त्र का एक्शन सीन उनके सबसे फेवरेट है. आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 4 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने फिर लगाया अपने स्टाइल में तड़का, व्हाइट लुक में दिखीं परफेक्ट

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत