कैट में रोल को रियल बनाने के लिए दानिश सूद ने खाए थे रणदीप हुड्डा और हसलीन कौन से थप्पड़, फिर ऐसे हुए हिट

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज कैट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इस वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं उनके साथ हसलीन कौर और दानिश सूद सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कैट में रोल को रियल बनाने के लिए दानिश सूद ने खाए थे रणदीप हुड्डा और हसलीन कौन से थप्पड़
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज कैट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इस वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं उनके साथ हसलीन कौर और दानिश सूद सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस राजनीतिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में हसलीन कौन ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया है, जबकि दानिश फिल्म में रणदीप हुड्डा के भाई का रोल कर रहे हैं, जिसे ड्रग्स बेचने और लेने की लत होती है. वेब सीरीज कैट में हसलीन कौर और दानिश सूद के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है.

वेब सीरीज में दानिश सूद ने अपनी रोल को रियल बनाने के लिए रणदीप हुड्डा और हसलीन कौन से असल में थप्पड़ खाया था. इस बात को खुद दानिश सूद और हसलीन कौर ने बताया है. दानिश सूद और हसलीन कौर ने हाल ही में एनडीटीवी इंडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज कैट से जुड़े कई ढेर सारी बातें बताई. दानिश सूद ने बताया है कि वेब सीरीज में उन्होंने अपने रोल के रियल बनाने के लिए असली रणदीप हुड्डा और हसलीन कौन थप्पड़ खाए थे.

दानिश सूद ने कहा है कि रोल की रियल बनाने के लिए उन्होंने खुद  रणदीप हुड्डा और हसलीन कौन से कहा है कि वह उन्हें रियल में थप्पड़ जड़ सकते हैं. इसके अलावा दानिश सूद और हसलीन कौर ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि वेब सीरीज कैट 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. यह एक राजनीतिक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें रणदीप हुड्डा ने पुलिस के जासूस की भूमिका अदा की है. वेब सीरीज कैट में उनके किरदार गुरनाम को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. इस सीरीज का निर्देशन बलविंदर सिंह जंजुआ ने किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article