नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. दर्शक अपनी फेवरेट वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इस हफ्ते भी नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन कुछ फिल्में और वेब सीरीज ऐसी रही हैं, जिन्होंने इंडिया में धूम मचाई हुई है. इस हफ्ते भी बहुत सी नई फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया है. इनमें कुछ हॉलीवुड फिल्मों के नाम शामिल हैं. वहीं ऐसा ही कुछ वेब सीरीज में भी देखने को मिला है.
बात करें हाल फिलहाल नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की तो इंडिया में पहले नंबर एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज 2. यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं दूसरे नंबर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भूमि पेडनेकर और सुमित व्यास की फिल्म अफवाह है. तीसरे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 और चौथे नंबर साउथ की फिल्म थेरा काधल है. वहीं पांचवें नंबर पर हॉलीवुड फिल्म नोबडी, छठे पर एक्सट्रैक्शन 2 और सातवें नंबर लस्ट स्टोरी, आठवें पर ओल्ड, नौंवे पर फिल्म गुमराह और दसवें पर स्नाइपर है.
वहीं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज पर नजर डालें तो इन दिनों हॉलीवुड वेब सीरीज द विचर पहले नंबर पर है. दूसरे पर नेवर हैव आई एवर और तीसरे नंबर पर हिंदी वेब सीरीज स्कूप है. चौथे पर सी यू इन माय 19थ लाइफ है. पांचवें पर कोरियर वेब सीरीज सेलिब्रिटी तो छठे पर रियलिटी शो सोशल करेंसी है. सातवें पर हिडन लव, आठवें पर टिन्ट्स, नौवें पर वेडनसडे और दसवें पर ब्लैक मिरर वेब सीरीज है.
''वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं'' - अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल