आप भी OTT पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए हम नेटफ्लिक्स की इस हफ्ते की टॉप 10 फिल्मों (Movies) और वेब सीरीज (web series) की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस लिस्ट में आपको कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और सस्पेंस से लेकर ड्रामा हर तरह की फिल्में मिलेंगी.
नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में
नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में टॉप 10 फिल्मों की बात करें तो रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार इस हफ्ते टॉप पर यानी नंबर वन पर पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर साउथ स्टार नानी की फिल्म दसारा है. जबकि तीसरे नंबर पर AKA है. चौथे पर कार्तिक आर्यन की शहजादा, पांचवें पर मीटर, छठे पर ऐ दिल है मुश्किल, सातवें पर क्लिफोर्ड द बिग रेड डॉग, आठवें पर दसारा तमिल, नवें पर ओके जानू और दसवें नंबर पर बद्रीनाथ की दुल्हनिया है.
A post shared by Netflix India (@netflix_in)
टॉप 10 वेब सीरीज ऑन नेटफ्लिक्स
फिल्मों के बाद अब नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट भी यहां देखें. इसमें पहले नंबर पर queen charlotte a bridgerton story, दूसरे पर स्वीट टूथ सीजन 2, तीसरे पर टूथपरीः वेन लव बाइट्स, चौथे पर राणा नायडू, पांचवें पर द नाइट एजेंट, छठे पर द डिप्लोमेट, सातवें स्वीट टूथ सीजन 1, आठवें वेडनसडे, 9वें पर ऑल ऑफ अस आर डेड और दसवें पर अब भी ट्रू ब्यूटी है.
Featured Video Of The Day CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें