Delhi Crime Season 2 Trailer: बुजुर्गों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को पकड़ेंगी डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी, इस दिन रिलीज होगा 'दिल्ली क्राइम 2'

बहुचर्चित और अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन जल्द रिलीज होने वाला है. बीते दिनों दिल्ली क्राइम 2 का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे काफी पसंद किया गया था. अब दिल्ली क्राइम 2  का ट्रेलर रिलीज हो गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली क्राइम 2
नई दिल्ली:

बहुचर्चित और अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन जल्द रिलीज होने वाला है. बीते दिनों दिल्ली क्राइम 2 का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे काफी पसंद किया गया था. अब दिल्ली क्राइम 2  का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखने के बाद इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे दर्शक और अभिनेत्री शेफाली शाह के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। दिल्ली क्राइम का पहला सीजन साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर आधारित था. लेकिन इसके सीजन 2 की कहानी सीरियल किलर पर आधारित है. 

दिल्ली क्राइम 2 में एक बार फिर से शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में दिखाई देने वाली हैं. वहीं सीरियल किलर को ढूंढने वह अपनी पुरानी टीम के साथ नजर आएंगी. दिल्ली क्राइम 2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अमीर और गरीब के बीच क्राइम की कड़ी जुड़ी होती है. वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि दिल्ली क्राइम 2 में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी उस सीरियल किलर की तलाश करेंगी जो सिर्फ बुजुर्गों की बेरहमी से हत्या कर रहा है. 

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Gujarat News: Banaskantha की अधूरी मोहब्बत! Bharuch में बच्ची से Nirbhaya जैसी दरिंदगी!