नए सस्पेंस और थ्रिलर के साथ आया‘असुर ’ का दूसरा सीजन, ट्रेलर देख करने लगेंगे वेब सीरीज का बेसब्री से इंताजर

क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘असुर’ का दूसरा सीजन एक जून से ओटीटी मंच ‘जियोसिनेमा’ पर प्रसारित किया जाएगा. ओनी सेन के निर्देशन में बने ‘असुर 2’ में बरुन सोबती, अरशद वारसी, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा दूसरे सीजन से भी नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नए सस्पेंस और थ्रिलर के साथ आया‘असुर ’ का दूसरा सीजन
नई दिल्ली:

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘असुर' का दूसरा सीजन एक जून से ओटीटी मंच ‘जियोसिनेमा' पर प्रसारित किया जाएगा.
ओनी सेन के निर्देशन में बने ‘असुर 2' में बरुन सोबती, अरशद वारसी, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा दूसरे सीजन से भी नजर आएंगे. ये सभी पहले सीजन में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को लुभा चुके हैं. पहला सीजन 2020 में आया था. सीरीज निर्माताओं के अनुसार, 'असुर' का दूसरा सीजन एक जून से ओटीटी मंच ‘जियोसिनेमा' पर प्रसारित किया जाएगा.

‘असुर 2' का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है, जिसे देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रोमांच को अगले लेवल पर ले जाने वाला है. पहला पार्ट 2020 में रिलीज किया गया था. 'असुर' में साइंस, धर्मं और क्राइम के बीच फंसी एक ऐसी पेचीदा कहानी को दिखाया गया था, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए थे. नया ट्रेलर भी सस्पेंस से भरी कहानी की एक झलक दिखाता है.

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: बहन Uzma को ही भाई इमरान से क्यों मिलने दिया? पति का सेना से बड़ा कनेक्शन!