बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद 'भोला' ने अपनाई OTT की राह, जानें कब और कहां रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म

Bholaa OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद अब अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अभिनेता की यह फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले फिल्म भोला ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bholaa on OTT: ओटीटी पर रिलीज होगी अजय देवगन की 'भोला'
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस के बाद अब अभिनेता अजय देवगन की फिल्म भोला ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अभिनेता की यह फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले फिल्म भोला ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. ऐसे में भोला के मेकर्स और खुद अजय देवगन को अब ओटीटी से उम्मीदें हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब फिल्म को ओटीटी पर जल्द रिलीज करने का फैसला किया गया है.

भोला ओटीटी पर होगी रिलीज

खबरों की मानें तो अजय देवगन की फिल्म भोला मई के बीच में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. अमेजन ने फिल्म के राइड्स हासिल कर लिए हैं. हालांकि फिल्म भोला कब रिलीज होगी इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने पहले दिन 11.2 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, लेकिन देखते ही देखते अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस  पर पस्त होती चली गई.

बॉक्स ऑफिस पर पस्त रही भोला

फिल्म भोला ने लगभग 80 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी. बताया जा रहा है कि अजय देवगन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत तक नहीं निकाल सकी. फिल्म भोला में अजय देवगन के साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, गजराज राव और अमला पॉल जैसी कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज  हुआ था. जिसे काफी पसंद किया गया था.

'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी' संसद हंगामे पर Shivraj Singh Chouhan