Zoya Khan Arrested: हत्या, जबरन वसूली, ड्रग्स की स्मगलिंग और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल गैंगस्टर हाशिम बाबा दिल्ली का एक कुख्यात अपराधी है. फिलहाल वह सलाखों के पीछे है, लेकिन लगता है कि बाहर उसका अपराध का कारोबार रुका नहीं है. पिछले कुछ समय से हाशिम बाबा के काले कारोबार की कमान उसकी बेगम जोया ने अपने हाथों में ले रखी थी. जोया का लाइफ स्टाइल इतना हाई फाई था कि किसी को शक ही नहीं होता था कि वह जुर्म की दुनिया में शामिल हो सकती है. लेकिन पुलिस की नजर उस पर थी और अब हाशिम बाबा की बेगम जोया को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.