बॉलीवुड अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने का फ़ैसला किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 पन्ने की चिट्ठी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने साफ़ किया है कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया है और अब वो एक्टिंग नहीं करेंगी. ज़ायरा ने लिखा है कि वो अपनी इस पहचान और काम से ख़ुश नहीं हैं इसलिए वो इस फ़ील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हैं. ज़ायरा बहुत कम उम्र की हैं और उन्होंने कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में पहचान बना ली है. अब ज़ायरा सोनाली बोस की फ़िल्म 'द स्काई इज़ पिंक' में परदे पर नज़र आएंगी. इस फ़िल्म में ज़ायरा प्रियंका चोपड़ा और फ़रहान अख़्तर के साथ नज़र आएंगी. इससे पहले ब्लॉक बस्टर फ़िल्म 'दंगल' में ज़ायरा ने आमिर ख़ान की बेटी का किरदार निभाया और 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी शानदार अभिनय किया.