अग्निपथ का विरोध कर रहे नौजवानों को संभलने और समझने की जरूरत : जयंत चौधरी
प्रकाशित: जून 17, 2022 08:04 PM IST | अवधि: 4:55
Share
अग्निपथ के विरोध को लेकर आरएलडी के नेता जयंत चौधरी ने कहा कि अभी तो आंदोलन का कोई स्वरूप नहीं है. यह तो एक भयानक विस्फोट हुआ है. नौजवानों को समझने और संभलने की जरूरत है. सरकार को भी बहुत नर्म रुख अपनाना पड़ेगा.