पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या आप सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने वाला है. ये मुद्दा बेहद संवेदनशील मुद्दा है. ये बेहद अहम समय है.ऐसे में आज देश का हर नागरिक आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार है. जस्टिस सूर्यकांत ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये गंभीर मसला है, गंभीरता दिखाइए. आप क्या सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं.रिटायर जज क्या इस मामले में एक्सपर्ट हैं ? क्या वो जांच कर पाएंगे ? ये क्रूसल हॉवर है जिसमें देश का हर नागरिक आतंकवाद से लड़ने के लिए तैयार है.