यूपी : MRI मशीन में चिपकी मंत्री के गार्ड की पिस्‍टल, लाखों का नुकसान

यूपी के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी लखनऊ के लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने गए थे. डॉक्टरों ने उनके सिर के एमआरआई की सलाह दी, जिसके बाद मंत्री पचौरी को एमआरआई रूम में लाया गया. तभी मंत्री का गनर बंदूक लेकर कमरे के अंदर चला गया... जैसे ही मंत्री का गनर अंदर गया एमआरआई मशीन की मैग्नेटिक फील्ड ने पिस्टल अंदर खींच ली और पिस्टल मशीन में चिपक गई.

संबंधित वीडियो