सोनभद्र में बीते दिनों हुए नरसंहार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे. यहां अस्पताल में जाकर उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना और मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की. उन्होंने मुआवजे की राशि भी मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख से बढ़ाकर 18 लाख करने और घायलों के लिए 50 हजार से बढ़ाकर 2.5 लाख तक करने की घोषणा की है. लोगों ने यहां उनसे शिकायत की कि ग्राम प्रधान उन्हें परेशान करता था. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसकी जड़ें बहुत पहले से ही जम चुकीं थीं. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान समाजवादी पार्टी से जुड़ा था. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि वह लोगों के साथ है लेकिन यह समस्या उसके कार्यकाल में ही शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही गांव में पुलिस चौकी बनाए जाने की भी बात कही है.