आम आदमी पार्टी ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी यानी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी से बाहर कर दिया है। योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ 11 वोट पड़े जबकि हक में आठ वोट पड़े। इन आठ वोटों में दो वोट प्रशांत और योगेंद्र के भी थे यानी छह लोगों ने दोनों का समर्थन किया।