वैसे तो मानसून चिलचिलती गर्मी और मौसम से राहत देने वाला है. बारिश की बूंदे मन और तन दोनों को तरोताजा कर देती हैं. लेकिन बारिश का सुहावना मौसम अपने साथ कुछ संक्रमित बीमारियों को भी लेकर आता है, जैसे सर्दीस खांसी बुखार, लिवर इंफेक्शन आदि.