Julith Coffee Dubai: आप एक कप कॉफी के लिए ज्यादा से ज्यादा कितना रुपया खर्च करेंगे? शौक और जेब देखकर शायद एक हजार रुपए. 2 हजार रुपए...5 हजार रुपए? लेकिन अगर मैं आपको कहूं कि आपको एक कप कॉफी 87000 रुपए में मिलेगी? तो? क्या आप यह जानते हैं कि एक ऐसा भी कैफे है जहां 87 हजार रुपए की एक कप कॉफी मिल रही है. और ये कोई मजाक नहीं है बल्कि सच्ची खबर है. तो चलिए बिना देरी किए आपको ये मजेदार खबर विस्तार से बताते हैं. नमस्ते मैं हूं असीम और आप देख रहे हैं NDTV INDIA.