दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने WHO बिल्डिंग के पास ड्रेन नंबर 12 पर बने बैराज का निरीक्षण किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार यमुना (Yamuna) का जलस्तर इतना बढ़ गया था कि वह तटबंध को तोड़ते हुए बैराज से टकराई थी जिसके कारण बैराज टूट गया था. इसे लेकर पूरे साल तैयारी चली है, इस बैराज को नया बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अब अगर यमुना का जलस्तर बढ़ता है तो भी यह तटबंध नहीं टूटेंगे. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि इस बार यमुना का पानी शहर में नहीं घुसेगा.