चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकार वार्ता में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच अनिल कुंबले के साथ अनबन की खबरों पर कहा कि यह केवल मनगढ़ंत बातें हैं. कोहली ने कहा, मेरे और कोच अनिल कुंबले के बीच कोई विवाद नहीं है. हमारे बारे में बहुत सी बातें लिखी जा रही हैं. लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं.