पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की प्रतिमा लगाने का विरोध किया है. इससे क्रिकेट में सियासत के दखल का मुद्दा फिर उभरा आया है.
बेदी ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि इसके विरोध में दर्शक दीर्घा से उनका नाम हटा दिया जाए. क्रिकेट पत्रकार प्रदीप ने माना है कि खेलों में चापलूसों की संस्कृति हावी है और उन्हीं को प्रश्रय मिलता है. स्टेडियम में नेता की प्रतिमा लगाने का उनका सवाल लाजिमी है. वहीं BCCI के पूर्व अधिकारी रत्नाकर शेट्टी का कहना है कि देश में कई जगहों पर स्टेडियम के नाम या अन्य चीजें प्रशासकों के नाम पर हुई हैं.