यूपी का महाभारत : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर दिखी यादव परिवार में एकजुटता

  • 20:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2016
अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का सोमवार को उद्घाटन हो गया. इस मौके पर यादव परिवार ने मंच पर एकता का प्रदर्शन किया. शिवपाल ने उन रामगोपाल के पैर छुए जिन्हें कुछ वक्त पहले साजिशी बताया था और रामगोपाल के बेटे अक्षय ने उन चाचा शिवपाल के पैर छुए जिन्होंने उसे यादव सिंह घोटाले का मुलजिम कहा था. अखिलेश ने भी चाचा शिवपाल के पैर छुए, जिन्हें हाल ही में उन्होंने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था. लोग समझना चाहते हैं कि क्या वाकई परिवार में एकता हो गई है या सिर्फ ये मंच का दिखावा है.

संबंधित वीडियो