अरुणाचल प्रदेश के सियांग ज़िले में वायुसेना के लापता AN-32 विमान का मलबा मिला है. अरुणाचल प्रदेश के DGP और वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है. प्लेन में सवार लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. अहम बात ये भी है कि जिस जगह पर मलबा पड़ा है, वहां पहुंचना काफ़ी मुश्किल है. आबादी वाली जगह के बाद कम से कम 10 से 12 घंटे ट्रैकिंग करते हुए मलबे तक पहुंचा जा सकता है और अगर इस बीच बारिश की वजह से मौसम ख़राब हुआ, तो टीम की दिक्कत और बढ़ेगी.