वायुसेना के विमान AN-32 के मलबे का पता चलने के बाद वायुसेना का बचाव दल बुधवार सुबह उस जगह पर पहुंच गया है, जहां मलबा दिखा था MI-17 और ध्रुव हेलीकॉप्टर के ज़रिए बचाव दल मलबा मिलने की जगह पर उतरा है. मलबा इकट्ठा करने का काम जारी है. हालांकि विमान में सवार 13 लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इससे पहले कल अरुणाचल के सियांग ज़िले में समुद्र तल से 12 हज़ार फ़ुट की ऊंचाई पर घने जंगलों के बीच विमान का मलबा दिखा था. इस जगह पर 70 से 80 फ़ुट ऊंचे पेड़ हैं. वायुसेना का ये विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था. विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 13 लोग सवार थे.