तमिलनाडु से मोतिहारी के लिए चला दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां फंस गया?

  • 0:26
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2026

गोपालगंज में दुनिया के विशालकाय शिवलिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह शिवलिंग पिछले दो दिनों से बलथरी चेक पोस्ट पर खड़ा है, जहां श्रद्धालुओं का हुजूम पूजा करने के लिए उमड़ पड़ा है. भारी भीड़ और सड़क जाम के कारण ट्रैफिक संचालन में दिक्कतें आ रही हैं. इसी वजह से गोपालगंज जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

 

33 फीट ऊंचा और 33 फीट लंबा शिवलिंग

यह शिवलिंग 33 फीट ऊंचा और 33 फीट लंबा है. इसे गोपालगंज से आगे मोतिहारी ले जाना है, लेकिन इसके विशालकाय आकार और भारी वजन के कारण इसे आगे बढ़ाने में परेशानी हो रही है. प्रशासन इसे डुमरिया घाट पुल पार कराकर आगे भेजने की योजना बना रहा है.

 

तमिलनाडु से शुरू हुई यात्रा

यह शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से एक महीने और 10 दिन पहले रवाना हुआ था। अब तक यह 2178 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है. श्रद्धालुओं में इस शिवलिंग को देखने और पूजा करने को लेकर भारी उत्साह है.