इंडिया 8 बजे: वर्ल्ड बैंक ने भारत की विकास दर कम आंकी

  • 15:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2017
विश्व बैंक ने हमारी विकास दर कम कर आंकी है. उसके अनुसार नोटबंदी और जीएसटी के कारण हमारी जीडीपी 8.6 प्रतिशत से घट कर 7 प्रतिशत रह जाएगी. विश्व बैंक ने आगाह भी किया है कि आंतरिक अड़चनो के कारण निजि निवेश कम रहा है. जिससे देश के विकास की सक्षमता पर दबाव बढ़ेगा, जिससे कमी आ सकती है.

संबंधित वीडियो