World Alzheimer's Day: क्या है अल्जाइमर रोग? कैसे करें इसकी पहचान और क्या हैं बचाव के उपाय

  • 24:01
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2024

अल्जाइमर रोग एक न्यूरोलॉजिकल विकार है. जिसमें मस्तिष्क की कोशिकाएं मृत होने लगती हैं. अपने अक्सर कई लोगों को ये बोलते हुए सुना होगा कि उन्हें चीजें रख कर भूल जाने की आदत हो गई है. कई बार ये अन्य कारण से भी हो सकता है. लेकिन बार बार ऐसी घटनाएं घठित होना अल्जाइमर का संकेत हो सकता है. अल्जाइमर रोग दुनियाभर में तेजी से बढ़ते न्यूरोलॉजिकल विकारों में से एक है. इसे डेमेंशिया का सबसे सामान्य टाइप भी माना जाता है. इस बीमारी में याद्दाश्त कमजोर पड़ने लगती है. कैसे करें अल्जाइमर रोग की पहचान और क्या हैं बचाव के तरीके यहां जानें.

संबंधित वीडियो